चीन ने वापस लौटाया जब्‍त अमरीकी ड्रोन

punjabkesari.in Tuesday, Dec 20, 2016 - 12:15 PM (IST)

बीजिंगः चीन ने पिछले सप्ताह अंतरर्राष्ट्रीय जलसीमा में जब्त किया गया अमरीका का अंडरवाटर ड्रोन लौटा दिया है। इस बात की पुष्टि अमरीकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने की है। दक्षिण चीन सागर में अमरीकी और चीनी नौसेना के बीच गतिरोध के मद्देनजर अपनी तरह की यह पहली घटना थी। स्यूबिक की खाड़ी ये 92 कि.मी. उत्तर पश्चिम में जहां से इसे जब्त किया गया था, वहीं पर वापस लौटाया गया।

एक बयान में कहा गया कि दक्षिण चीन सागर में अंतर्राष्ट्रीय कानून की अनुमति है, इसलिए अमरीकी ड्रोन वहां रह सकता है। बता दें कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर उसके ड्रोन को चुराने का आरोप लगाया था। चीन ने गुरुवार को दक्षिण चीन सागर से इस ड्रोन को जब्त कर लिया था। इससे पहले चीन के रक्षा मंत्रालय ने कहा था कि प्रशासन ने ड्रोन लौटाने का फैसला किया है, लेकिन चीन ने अमरीका पर इस मुद्दे को बेवजह तूल देने का आरोप लगाते हुए उसकी आलोचना की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News