ईद के जश्न में गोलीबारी; 6 की मौत व 9 घायल, बलूचिस्तान में धारा 144 लागू
punjabkesari.in Tuesday, Apr 01, 2025 - 02:02 PM (IST)

Peshawar: पाकिस्तान में ईद के मौके पर जश्न के बीच हिंसा भड़क उठी। देश के विभिन्न हिस्सों में गोलीबारी की घटनाओं में 6 लोगों की मौत हो गई और 9 अन्य घायल हो गए । बिगड़ती सुरक्षा स्थिति को देखते हुए बलूचिस्तान में धारा 144 लागू कर दी गई है। इसके साथ ही बलूच यकजेहती समिति (BYC) के वरिष्ठ सदस्य सिबघतुल्ला शाह जी बलूच को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया हालांकि उनकी गिरफ्तारी के कारणों का खुलासा नहीं किया गया है। ईद की नमाज के बाद देश के कई इलाकों में हिंसा भड़क उठी। खैबर पख्तूनख्वा, बलूचिस्तान और पंजाब में झड़पों और गोलीबारी की घटनाएं हुईं जिनमें कई लोग हताहत हुए।
- - स्वाबी गादून अमजाई दो गुटों की गोलीबारी में 2 लोगों की मौत, 2 घायल ।
- - बन्नू: दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प में एक बच्चे समेत 2 की मौत, 1 घायल ।
- - एबटाबाद: मस्जिद के अंदर फायरिंग में 2 लोग घायल ।
- - करक: एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या ।
- - वजीरिस्तान: गांगी खेल स्टॉप पर एक पुलिसकर्मी घायल ।
सार्वजनिक समारोहों पर पाबंदी
बलूचिस्तान के गृह विभाग ने सुरक्षा चिंताओं के चलते धारा 144 लागू कर दी है। ईद के दौरान मनोरंजन स्थलों, पार्कों और सार्वजनिक समारोहों में लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। पंजाब सरकार ने भी अस्थायी झूलों और उत्सवों के लिए बनाए गए अस्थायी मनोरंजन स्थलों पर प्रतिबंध लगाया है।
रमजान में आतंकी हमलों का नया रिकॉर्ड
एक थिंक टैंक की रिपोर्ट के मुताबिक इस साल रमजान के दौरान पाकिस्तान में पिछले एक दशक में सबसे अधिक आतंकी हमले हुए । पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ पीस स्टडीज के अनुसार, इस रमजान में 84 आतंकी हमले हुए, जबकि पिछले साल केवल 26 हमले दर्ज किए गए थे।
TTP और बलूच विद्रोहियों पर हमलों का आरोप
विशेषज्ञों का मानना है कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) और बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) जैसे आतंकी संगठनों की गतिविधियों के कारण पाकिस्तान में हिंसा तेजी से बढ़ी है । TTP ने 2022 में सरकार के साथ संघर्ष विराम तोड़ दिया था, जिसके बाद आतंकी हमलों में उछाल आया। ईद के दिन हुई ये हिंसा पाकिस्तान की कमजोर सुरक्षा स्थिति को उजागर करती है, जहां आतंकी हमलों और आपसी झड़पों से आम नागरिकों का जीवन प्रभावित हो रहा है।