ऑस्ट्रेलिया के छठे प्रधानमंत्री बने स्कॉट मॉरिसन, 45 वोटों से जीता बहुमत

punjabkesari.in Friday, Aug 24, 2018 - 01:27 PM (IST)

सिडनीः अॉस्ट्रेलिया के वित्त मंत्री स्कॉट मॉरिसन लिबरल पार्टी का नेतृत्व से संबंधित चुनाव जीत गये हैं और  मैल्कम टर्नबुल की जगह अब वह देश के नये प्रधानमंत्री बनेंगे। मॉरिसन 10 वर्ष से भी कम अंतराल में ऑस्ट्रलिया के छठे प्रधानमंत्री बनने वाले हैं। उन्होंने पूर्व गृह मंत्री पीटर डटन और विदेश मंत्री जूली बिशप के साथ त्रिकोणीय मुकाबले में सर्वाधिक 45 मत हासिल किए। सिडनी निवासी मॉरिसन ऑस्ट्रेलिया के पर्यटन मंत्री रह चुके हैं।
PunjabKesari
टर्नबुल ने पार्टी में बहुमत का समर्थन खो देने के बाद चुनाव मैदान में नहीं उतरने का निर्णय लिया था। लिबरल पार्टी ऑस्ट्रेलिया में सत्तारूढ़ कंजरवेटिव गठबंधन में वरिष्ठ साझीदार है। गौरतलब है कि नेतृत्व को लेकर मंगलवार को ही संघर्ष शुरू हो गया था जब डटन ने उन्हें बहुमत साबित करने की चुनौती दी थी।
PunjabKesari
इस मतदान में श्री टर्नबुल कुछ मतों से जीत गये थे और वह पद पर कायम रह गये थे लेकिन उनकी पार्टी में से ही दूसरी बार मतदान कराए जाने की मांग को लेकर दबाव बढ़ाए जाने के बाद उन्होंने शुक्रवार को पार्टी की बैठक बुलाई और कहा कि अगर वह प्रधानमंत्री पद खो देते हैं तो वह संसद से भी इस्तीफा दे देंगे। टर्नबुल सितंबर 2015 से प्रधानमंत्री बने थे और वर्ष 2016 में उन्होंने आम चुनाव भी जीत लिया था। ऑस्ट्रेलिया में अगले वर्ष मई में चुनाव होने वाले हैं।
PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News