अगर आपने भी बचपन में ली है पैरासिटामोल तो हो सकती है गंभीर बीमारी

punjabkesari.in Tuesday, Sep 18, 2018 - 02:03 PM (IST)

मेलबर्न: वैज्ञानिकों ने कहा है कि यदि बच्चों को उनके जीवन के शुरुआती दो वर्षों में बुखार आने पर पैरासिटामोल दवा दी जाती है, तो 18 साल की उम्र तक आते-आते उन्हें दमा होने का खतरा बढ़ जाता है। शोधार्थियों ने कहा है कि पैरासिटामोल खाने से दमा होने का खतरा उन लोगों में ज्यादा है, जिनमें जीएसटीपी1 जीन होती है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि पैरासिटामोल और दमा के बीच भले ही गहरा संबंध है, लेकिन ऐसा भी नहीं है कि बुखार की दवा लेने से लोगों को दमा हो जाए। 

PunjabKesari

वैज्ञानिकों का मानना है कि इस परिणाम की पुष्टि करने के लिए अभी और शोध करने की जरूरत है। इस निष्कर्ष तक पहुंचने के लिए शोधार्थियों ने 620 बच्चों का अध्ययन किया। इनमें 18 वर्ष तक के किशोर भी शामिल थे।  इस अध्ययन में शामिल किए गए सभी बच्चों के कम से कम एक परिजन को दमा, एग्जीमा (त्वचा रोग) या अन्य एलर्जी संबंधी बीमारी जरूर थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News