मुशर्रफ की मौत की सजा पर लाहौर हाईकोर्ट के फैसले को SC में चुनौती

punjabkesari.in Friday, Mar 06, 2020 - 03:08 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान बार काउंसिल ने पूर्व तानाशाह परवेज मुशर्रफ को देशद्रोह के मामले में सुनाई गई मौत की सजा को खारिज करने के लाहौर उच्च न्यायालय के फैसले को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी है। शुक्रवार को मीडिया में ऐसी खबर आई। इस्लामाबाद की एक विशेष अदालत ने सेवानिवृत जनरल मुशर्रफ (74) को चर्चित देशद्रोह मामले में 6 साल तक सुनवाई के बाद पिछले साल 17 दिसंबर को मौत की सजा सुनाई थी।

PunjabKesari

मुशर्रफ फिलहाल दुबई में हैं। हालांकि लाहौर उच्च न्यायालय ने 13 जनवरी को मुशर्रफ के खिलाफ चर्चित देशद्रोह मामले असंवैधानिक करार दिया था, जिसके बाद उनकी सजा खत्म हो गई थी। पाकिस्तान बार काउंसिल ने बृहस्पतिवार को लाहौर उच्च न्यायालय के इस फैसले के खिलाफ याचिका दायर की।

PunjabKesari

गौरतलब है कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के नेतृत्व वाली पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) सरकार ने नवंबर 2007 में पूर्व सेना प्रमुख जनरल परवेज परवेज मुशर्रफ के खिलाफ नवंबर 2007 में आपातकाल लगाने के खिलाफ राजद्रोह का मामला दायर किया था, जिसके कारण उन्हें गिरफ्तार किया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News