अमेरिका और सूडान के राजदूत नियुक्ति के निर्णय से सऊदी अरब खुश

punjabkesari.in Sunday, Dec 08, 2019 - 10:24 AM (IST)

दुबईः सऊदी अरब ने दो दशकों से अधिक समय के लंबे अंतराल के बाद अमेरिका और सूडान के एक-दूसरे के यहां अपने राजदूत नियुक्त करने के फैसले का स्वागत किया है। सऊदी प्रेस एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि सूडान में अमेरिकी राजदूत की नियुक्ति से पता चलता है कि वर्तमान में सूडान महत्वपूर्ण दौर से गुजर रहा है।

 

इससे पहले सऊदी अरब ने अक्टूबर में कहा था कि वह आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले देशों की अमेरिकी सूची से सूडान को हटाने पर काम कर रहा है ताकि इस अफ्रीकी देश में स्थिरता सुनिश्चित हो सके। गौरतलब है कि सूडान की मौजूदा सरकार 17 अगस्त 2019 के संवैधानिक घोषणापत्र और राजनीतिक समझौते के तहत देश में बड़े पैमाने पर बदलाव एवं सुधार लाने की दिशा में काम कर रही है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News