Coronavirus में अब हज यात्रा कर सकेंगे जायरीन , इन लोगों के लिए खुलेगा मक्का मदीना

punjabkesari.in Tuesday, Apr 06, 2021 - 05:48 PM (IST)

दुबईः कोरोना वायरस के बीच  अब जायरीन हज यात्रा कर सकेंगे।  सऊदी अरब ने फैसला किया है कि रमजान की शुरुआत के साथ ही  मक्का की पावन मस्जिद में लोगों की एंट्री शुरू कर दी जाएगी। लेकिन इशके लिए शर्त रखी गई है कि यहां उन लोगों को एंट्री दी जाएगी जिन्हें कोरोना वायरस की वैक्सीन लग चुकी हो।

 

इनके अलावा ऐसे लोग जिन्हें वैक्सीन की पहली खुराक लग चुकी है और 14 दिन के लिए क्वारंटीन कर चुके हैं या ऐसे लोग जिन्हें कोरोना इन्फेक्शन हो चुका है और वे ठीक हो चुके हैं वे हज यात्रा का लाभ ले सकेंगे । वैक्सिनेशन का स्टेटस सऊदी अरब की कोविड-19 ऐप Tawakkalna पर रजिस्टर करना होगा। इसे पिछले साल इन्फेक्शन को ट्रैक करने के लिए लॉन्च किया गया था।

 

जिन लोगों को ग्रैंड मॉस्क या मदीना में पैगंबर की मस्जिद में जाना होगा, या उमराह करना होगा, उन्हें Tawakkalna और उमराह की ऐप Eatmarna पर रजिस्टर करना होगा।  इस संबंध में लोगों से सावधान रहने को कहा गया है और इजाजत के लिए सिर्फ इन्हीं दोनों ऐप पर विश्वास करने को कहा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News