सऊदी अरब की वायु रक्षा प्रणाली ने रियाद में पकड़ीं दो मिसाइलें

punjabkesari.in Wednesday, May 09, 2018 - 05:04 PM (IST)

रियादः सऊदी अरब की वायु रक्षा प्रणाली ने आज राजधानी रियाद में दो बैलेस्टिक मिसाइलें पकड़ीं और उन्हें नष्ट कर दिया। सरकारी टेलीविजन अल इखबारिया ने यह खबर दी है। वैसे इस संवाद समिति ( एएफपी ) के फोटोग्राफर के अनुसार शहर में दो धमाकों की आवाज सुनायी दी।

सऊदी की अगुवाई वाले गठबंधन के प्रवक्ता ने बताया कि सऊदी की वायु रक्षा प्रणाली ने उससे कुछ घंटे पहले भी एक बैलेस्टिक मिसाइल पकड़ी थी जिसे यमन से सऊदी अरब के जीजान शहर पर दागा गया था।  कर्नल तुर्की अल मलिकी ने इस हमले के लिए यमन में ‘ ईरान सर्मिथत हुथी ’ विद्रोहियों को जिम्मेदार ठहराया है। 

सऊदी अरब अपने क्षेत्रीय प्रतिद्वंद्वी ईरान पर हुथियों को बैलेस्टिक मिसाइलें प्रदान करने का आरोप लगाता रहा है। यह नवीनतम हमला ऐसे वक्त किया गया है जब महज एक दिन पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान परमाणु करार से अमेरिका के हटने की घोषणा की है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News