जुए में अपनी 5 पत्नियों को हार गया सउदी अरब का राजकुमार

punjabkesari.in Tuesday, Jun 06, 2017 - 07:03 PM (IST)

नई दिल्ली: सऊदी के राजकुमार माजिद बिन अब्दुल्लाह बिन अब्दुल अजीज जुए में अपनी 5 पत्नियां हार गया। अजीज अपने जुए की लत के चलते खासे मशहूर हैं। सूत्रों के मुताबिक अब्दुल्लाह ने जब सिनई ग्रैंड मे पोकर खेलना शुरु किया तो एक के बाद एक गेम वो हारते चले गए। माजिद 350 मिलियन अमेरिकी डॉलर गवां बैठे। इसके बाद भी जब अब्‍दुल्‍लाह को सुकून नहीं मिला तो उन्‍होंने अपनी 5 पत्नियों को गिरवी रख दिया। जिसके बाद वो उन्हे भी हार गये।

जब वो हार गए तो बिना अपनी पत्नियों को लिए वहां से चलते बने। यह कोई पहला मौका नहीं है पर कसीनो में लोग ऊंट और घोड़े दांव पर लगाते हैं और बाद में उन्‍हें छुड़ा भी लेते हैं। ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी ने अपनी पत्नियों को हारने के बाद छोड़ दिया हो। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News