रूसी फाइटर ने की US के जासूसी प्लेन को रोकने की कोशिश, 19 मिनट तक दोनों देशों के बीच रहा तनाव

punjabkesari.in Thursday, Sep 08, 2016 - 11:57 AM (IST)

वॉशिंगटन/बर्लिन: अमरीका और रूस दोनों देशों में एक बार फिर आपसी तनाव देखने को मिला। जब दोनों देशों के प्लेन एक दुसरे के आमने-सामने आ गए । दरअसल ब्लैक सी के ऊपर रशियन प्लेन ने अमरीका के जासूसी प्लेन को रोकने की कोशिश की और करीब 19 मिनट तक दोनों एक दूसरे के करीब रहे और दोनों एक दूसरे के10 फीट तक नजदीक आ गए । 

जानकारी मुताबिक, अमरीका के डिफेंस ऑफिशियल ने मीडिया को बताया कि रूस के फाइटर प्लेन ने गैर जिम्मेदाराना काम किया है और पेंटागन का कहना है कि रूस की वजह से बड़ा हादसा हो सकता था और ऊधर रूस का कहना है कि प्लेन ने ट्रांसपोंडर्स  ऑन नहीं किए थे जिसके चलते ये प्लेन शक के घेरे में आ गया और इस प्लेन ने एक नहीं, दो बार बॉर्डर के पास आने की कोशिश की थी । रूस की डिफेंस मिनिस्ट्री ने अपने बयान में कहा कि Su-27 प्लेन सिर्फ यह पता लगाने गया था कि US P-8 प्लेन उसकी सीमा के पास क्या करने आया है।

बता दें कि यह घटना ऐसे समय हुई है, जब गुरुवार को अमरीका के विदेश मंत्री जॉन कैरी और रूस के विदेश मंत्री सेग्री लावरोव मिल रहे है। इस मीटिंग में सीरिया विवाद पर बातचीत हो सकती है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News