यूक्रेन पर हमले से इस कदर गुस्से में भड़का 'रूसी व्यापारी' कि पुतिन के सिर पर रखा 10 लाख डॉलर का इनाम
punjabkesari.in Thursday, Mar 03, 2022 - 10:20 AM (IST)

नेशनल डेस्क: रूस-यूक्रेन के बीच लड़ाई का आज आठवां दिन है ऐसे में यूक्रेन में हालात काफी खराब होते नज़र आ रहे है। इतना ही नहीं रूस, यूक्रेन के आम नागरिकों को भी नहीं छोड़ रहा। कई रिहायशी इलाकों पर रूस ने बमबारी की जिसे लेकर एक रूसी व्यापारी ने अपना गुस्सा जाहिर किया। व्यापारी ने अपने ही देश के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर एक बड़ी घोषणा की।
दरअसल, यूक्रेन पर आक्रमण को लेकर एक रूसी व्यापारी ने अपने ही देश के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को गिरफ्तार या मारने के लिए 10 लाख डॉलर की पेशकश की है। बिजनेसमैन और पूर्व बैंकर एलेक्स कोन्याखिन ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी घोषणा की है। बता दें कि कोन्याखिन इन दिनों अमेरिका में रह रहा है।
दरअसल, पश्चिमी देशों की सरकारों और कंपनियों ने पुतिन को आर्थिक रूप से दंडित करने की मांग करके रूसी आक्रमण का जवाब दिया है। इस बीच कोन्याखिन ने मंगलवार को एक फेसबुक पोस्ट में लिखा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सिर पर 10 लाख डॉलर का इनाम रखा है। कोन्याखिन ने पोस्ट में लिखा कि एक रूसी नागरिक के नाते मैं रूस को संप्रदायिक होने से रोकना आपना नैतिक कर्तव्य मानता हूं। वहीं, दूसरी तरफ पुतिन ने यूक्रेन पर अपने आक्रमण को यह कहकर सही ठहराने की कोशिश की है कि रूसी सेना यूक्रेन को नाजियों से आजाद कर देगी।