सीरिया में रूसी हवाई हमलों में 27 लोगों की मौत

punjabkesari.in Monday, Jul 22, 2019 - 08:07 PM (IST)

माअरा-अल-नोमान: उत्तर-पश्चिमी सीरिया में विद्रोहियों के कब्जे वाले एक कस्बे के व्यस्त बाजार में सोमवार को रूसी हवाई हवाई हमलों में 27 लोगों की मौत हो गई और 46 से अधिक लोग घायल हैं। युद्ध पर नजर रखने वाली ब्रिटेन स्थित संस्था सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने यह जानकारी दी है। हालांकि मॉस्को ने हमलों के लिए खुद को जिम्मेदार मानने से इनकार करते हुए इन खबरों को "फर्जी" करार दिया। रूसी विदेश मंत्रालय ने बयान में कहा, "रूसी वायुसेना इस इलाके में किसी भी मिशन में शामिल नहीं है। 

इससे पहले संस्था ने बताया कि माअरा-अल-नोमान कस्बे में सोमवार को हुए इस हमले में 25 नागरिकों की मौत हो गई और दो मृतकों की पहचान की जानी बाकी है। हमले इदलिब प्रांत के निकट हुई, जहां अब भी विद्रोहियों की मौजूदगी है। इदलिब विद्रोहियों का अंतिम मुख्य गढ़ है। सरकारी सुरक्षा बल विद्रोहियों को खदेड़ने के लिए अभियान चलाए हुए हैं। सुरक्षा बलों ने अप्रैल में हमले शुरू किए थे जिसमें अब तक 2 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और तीन लाख से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News