रूस अब अंतरिक्ष में फिल्म की शूटिंग करके अमरीका को मात देने की तैयारी में

punjabkesari.in Sunday, Sep 19, 2021 - 12:36 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पूर्व सोवियत संघ ने 60 वर्ष पूर्व अपने स्पूतनिक उपग्रह का प्रक्षेपण पहले करके अमरीका को अंतरिक्ष दौड़ में पछाड़ दिया था। एक बार फिर दोनों प्रतिद्वंद्वियों में एक नई अंतरिक्ष दौड़ शुरू हो रही है। बॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज की आने वाली 200 मिलियन डॉलर की अंतरिक्ष पर आधारित फिल्म रिलीज होने से पहले ही रूसियों ने पहली फीचर फिल्म ‘द चैलेंज’ की शूटिंग अंतरिक्ष में करने की योजना बनाई है।

‘द चैलेंज’ एक रूसी डाक्टर की कहानी है जिसे एक अंतरिक्ष यात्री के जीवन को बचाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन भेजा जाता है। अगर सब कुछ योजना के अनुसार होता है तो प्रोडक्शन टीम अगले महीने इतिहास रचने 12-दिवसीय मिशन पर अंतरिक्ष रवाना होगी। पिछले वर्ष नासा ने घोषणा की थी कि वह एलन मस्क के स्पेसएक्स और टॉम क्रूज के साथ एक फिल्म की शूटिंग के लिए सांझेदारी कर रहा है जिसे आंशिक रूप से अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर फिल्माया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News