यूक्रेन युद्ध की आग NATO सीमा तक: पोलैंड के आसमान में घुसे रूसी ड्रोन, पुतिन बोले-“हमने पोलैंड को टारगेट नहीं किया”
punjabkesari.in Wednesday, Sep 10, 2025 - 07:48 PM (IST)

International Desk: रूस-यूक्रेन जंग का असर अब सीधे नाटो देश पोलैंड तक पहुंचने लगा है। मंगलवार देर रात बड़ी संख्या में रूसी ड्रोन पोलैंड के हवाई क्षेत्र में दाखिल हो गए जिससे खतरा बढ़ गया। पोलैंड की सेना और उसके नाटो सहयोगियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इनमें से कई ड्रोन मार गिराए। प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने कहा“कल रात बड़ी संख्या में रूसी ड्रोन हमारे वायु क्षेत्र में दाखिल हुए। जिनसे सीधा खतरा था, उन्हें मार गिराया गया।”
रक्षा मंत्री व्लादिस्लाव कोसिनियाक-कामिज़ ने बताया कि 10 से ज्यादा ड्रोन पोलैंड की सीमा में घुसे जिन्हें तुरंत निष्क्रिय कर दिया गया। राजधानी वारसॉ का चोपिन हवाई अड्डा कई घंटों तक बंद रहा। सेना ने चेतावनी दी है कि जहां ड्रोन गिरे हैं वहां तलाशी चल रही है और लोगों से अपील की गई है कि वे उन वस्तुओं को न छुएं क्योंकि उनमें विस्फोटक या जहरीला पदार्थ हो सकता है।
रूस का जवाब
रूस के रक्षा मंत्रालय ने साफ किया कि उसने यूक्रेन के पश्चिमी इलाकों पर हमला किया लेकिन पोलैंड को टारगेट नहीं किया । रूस ने यह भी कहा कि वह इस मुद्दे पर पोलैंड से बातचीत करने को तैयार है। रूसी रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार रात भर में 122 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए गए जिनमें क्रीमिया और काला सागर क्षेत्र भी शामिल हैं।
पहले भी हो चुके ऐसे मामले
अगस्त 2025: पोलैंड के एक खेत में रूसी ड्रोन गिरा।
मार्च 2025: रूसी मिसाइल पोलिश हवाई क्षेत्र से गुज़री, जवाब में पोलैंड ने जेट विमान भेजे।
2022: पोलैंड में एक मिसाइल गिरी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी। बाद में पता चला कि वह मिसाइल यूक्रेन ने दागी थी।