रूस से संबंध की जांच में ट्रंप के पूर्व सलाहकार को सजा

punjabkesari.in Saturday, Sep 08, 2018 - 02:58 PM (IST)

वाशिंगटनः अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व सलाहकार को एफबीआई से झूठ बोलने के मामले में शुक्रवार को जेल की सजा दी गई है। उनके रूस से संपर्क की वजह से ही मास्को के साथ संभावित सांठगांठ की जांच शुरू की गई थी। अमरीकी जिला न्यायाधीश रैंडोल्फ मॉस को विदेशी नीति सहायक जॉर्ज पापाडोपौलोस को 14 दिन की जेल की सजा सुनाते हुए कहा कि उन्होंने एक ऐसी जांच को लेकर झूठ बोला जो देश की सुरक्षा के लिए अहम है।      

पापाडोपौलोस ने वाशिंगटन की अदालत में कहा कि  जनवरी 2017 में मैंने एक गलती की थी जिसकी कीमत मैंने चुकाई है। मैं र्शिमंदा हूं। संघीय न्यायाधीश ने उनके पछतावे पर विचार करते हुए पापाडोपौलोस को हल्की सजा दी जिसमें 9500 अमरीकी डॉलर का जुर्माना, एक साल पेरोल और सामुदायिक सेवा शामिल है। उनके वकील टॉम ब्रीन ने कहा  कि  इस जांच को अमेरिका के राष्ट्रपति ने जॉर्ज पापाडोपौलोस से कहीं ज्यादा अवरूद्ध किया है।’’      
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News