रूस ने रचा इतिहास, अंतरिक्ष में भेजा मानव जैसा दिखने वाला पहला रोबोट(Video)

punjabkesari.in Friday, Aug 23, 2019 - 12:19 PM (IST)

मास्को: रूस ने वीरवार को एक मानवरहित राकेट अंतरिक्ष में भेजा जो अपने साथ मानव जैसा दिखने वाला एक आदमकद रोबोट लेकर गया है। ‘फेडोर’ नाम का यह रोबोट अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र (आई.एस.एस.) में अंतरिक्ष यात्रियों की मदद करने के लिए 10 दिन का प्रशिक्षण लेगा। 

 

रूस द्वारा अंतरिक्ष में भेजा गया यह पहला रोबोट है। ‘सोयूज एम.एस.-14’ अंतरिक्ष यान के जरिए ‘फेडोर’ रूस के समयानुसार सुबह 6.38 बजे कजाकिस्तान स्थित बैकनूर प्रक्षेपण केंद्र से रवाना हुआ। ‘सोयूज’ शनिवार को अंतरिक्ष केंद्र पहुंचेगा और 7 सितम्बर तक वहां रहेगा। 

PunjabKesari

इस तरह की यात्राओं पर ‘सोयूज’ यान आम तौर पर अपने साथ किसी मानव को लेकर जाते हैं लेकिन वीरवार को इसके साथ कोई मानव नहीं गया है। यान की पायलट सीट पर किसी अंतरिक्ष यात्री की जगह ‘फेडोर’ को बैठाया गया। उसके एक हाथ में रूस का छोटा सा झंडा था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News