रूस ने Ukraine पर किया अब तक का सबसे बड़ा हमला, 100 ठिकानों पर दागीं क्रूज मिसाइलें
punjabkesari.in Wednesday, Jan 15, 2025 - 03:19 PM (IST)
इंटरनेशनल डेस्क। रूस और यूक्रेन के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। बुधवार सुबह रूस ने यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा हमला किया। इस हमले में रूस ने ब्लैक सी (काला सागर) से TU-95 बमवर्षक विमानों के जरिए 100 ठिकानों पर क्रूज मिसाइलें दागीं। यह पिछले तीन सालों में रूस का सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है।
हमले के बाद की स्थिति
रूस के इस हमले में यूक्रेन की राजधानी कीव में कई इमारतें ध्वस्त हो गईं और कुछ जगहों पर आग लग गई। अब तक कीव में दर्जनभर से ज्यादा इमारतें बर्बाद हो चुकी हैं। हमले के बाद पूरे शहर में इमरजेंसी घोषित कर दी गई। हर तरफ सायरन बज रहे हैं और लोग बंकरों में शरण ले रहे हैं।
रूस का पलटवार
इस हमले को रूस का यूक्रेन पर पलटवार माना जा रहा है क्योंकि मंगलवार रात को यूक्रेन ने रूस पर हमला किया था। रूस ने आज सुबह 6:30 बजे इस्कंदर मिसाइलों से पहला हमला किया। यूक्रेन को इस हमले से भारी नुकसान हुआ है लेकिन उसने अभी तक हताहतों की संख्या का खुलासा नहीं किया है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड UCC बिल: अब शादी की तरह लिव-इन रिलेशन का कराना होगा रजिस्ट्रेशन, Aadhaar भी हुआ जरूरी
यूक्रेन की प्रतिक्रिया
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने रूस के हमले पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि रूस ने 40 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया है जिनमें से 30 मिसाइलों को नष्ट कर दिया गया है।
यूक्रेन के ऊर्जा मंत्री हरमन हलुशेंको ने कहा कि रूस का उद्देश्य यूक्रेन के नागरिकों में डर फैलाना है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि वे आश्रय स्थलों में रहें और सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।
पावर कट और अन्य प्रभाव
सरकारी ऊर्जा कंपनी उक्रेनेर्गो ने खारकीव, सुमी, पोल्टावा, जापोरिज्जिया, निप्रॉपेट्रोस और किरोवोहराद क्षेत्रों में आपातकालीन बिजली कटौती की घोषणा की। कीव के मेयर एंड्री सदोवी ने बताया कि शहर के ऊपर रूसी क्रूज मिसाइलें देखी गईं।
यूक्रेन की वायु सेना ने भी पूरे देश में हवाई हमले की चेतावनी दी। हालांकि शुरुआती रिपोर्ट में कुछ मिसाइलों को नष्ट करने की पुष्टि की गई और अभी किसी बड़े नुकसान की जानकारी नहीं है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के लोगों को CM साय का बड़ा तोहफा: महाकुंभ में अब Free में मिलेगी रहने और खाने की सुविधा
निवासियों से अपील
यूक्रेन सरकार ने निवासियों से अपील की है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और अनावश्यक जोखिम न उठाएं। साथ ही मौजूदा स्थिति में संयम बनाए रखने की सलाह दी गई है।
यह हमला यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे संघर्ष को और ज्यादा गंभीर बना रहा है। अब यह देखना होगा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय इस स्थिति पर कैसे प्रतिक्रिया करता है।