अफ़ग़ान  को लेकर अमरीका पर भड़का रूस

punjabkesari.in Saturday, Apr 01, 2017 - 03:48 PM (IST)

वाशिंग्टन/मॉस्कोः रूस के विदेशमंत्रालय की प्रवक्ता ने मास्को में अफ़ग़ान शांति वार्ता में भाग न लेने के अमरीकी सरकार के फ़ैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नाराजगी जताई है। अफ़़ग़ान शांति वार्ता निकट भविष्य में मास्को में आयोजित होगी जिसमें क्षेत्र के 12 देश भाग लेंगे।  मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रूस के विदेशमंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़ाख़ारोवा ने कहा कि मास्को ने अमरीका की मांग पर जिसने पहले इस बैठक में भाग लेने में रुचि व्यक्त की थी, वाशिंग्टन को बैठक का निमंत्रण दिया  किन्तु अमरीका ने इस निमंत्रण को रद्द कर दिया।

ज़ाख़ारोवा ने इसी प्रकार अफ़़ग़ानिस्तान में अपनी गतिविधियों के बारे में सुरक्षा परिषद को रिपोर्ट न पेश करने के बारे में अमरीका की आलोचना की और कहा कि पिछले एक दशक ने अफ़ग़ानिस्तान में अमरीका मौजूद है और इस देश ने अपने अभियान के परिणामों के बारे में अभी तक कोई भी रिपोर्ट सुरक्षा परिषद में पेश नहीं की।अफ़ग़ान शांति वार्ता में भाग न लेने का अमरीकी फ़ैसला एेसी स्थिति में सामने आया है कि अफ़ग़ानिस्तान में अशांति और आतंकवाद के विस्तार के कारणों में एक वाशिंग्टन रहा है। अमरीका ने 2011 में अफ़ग़ानिस्तान में आतंकवाद से संघर्ष और इस देश में शांति की स्थापना के बहाने हमला किया था। 

  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News