अफगानिस्तान की ‘बिगड़ती’ सुरक्षा स्थिति पर चीन-पाक-रूस ने की चर्चा

punjabkesari.in Wednesday, Dec 28, 2016 - 05:35 PM (IST)

इस्लामाबाद:मॉस्को में एक उच्च स्तरीय बैठक के दौरान पाकिस्तान, चीन और रूस ने अफगानिस्तान की ‘बिगड़ती’ सुरक्षा स्थिति और युद्ध प्रभावित देश में आई.एस.आई.एस जैसे कट्टरपंथी संगठनों की बढ़ती गतिविधियों पर चर्चा की। बैठक में अफगानिस्तान के किसी भी प्रतिनिधि ने हिस्सा नहीं लिया।


पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि तीनों देशों ने अफगानिस्तान में सुरक्षा की बिगड़ती स्थिति और इस्लामिक स्टेट के स्थानीय सहयोगियों समेत कट्टरपंथी संगठनों की बढ़ती गतिविधियों पर चर्चा की।विज्ञप्ति में साथ ही कहा गया है कि संबद्ध देशों ने अफगान की अगुवाई वाले और अफगान के स्वामित्व में देश में शांति और सुलह की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए अपने प्रयास जारी रखने को लेकर सहमति जताई।अफगानिस्तान पर विशेष प्रतिनिधियों तथा तीनों देशों के वरिष्ठ अधिकारियों की क्षेत्रीय मुद्दों पर विचार-विमर्श के तीसरे दौर की बैठक मॉस्को में आयोजित हुई।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News