अमरीका के खिलाफ जवाबी हमले को तैयार रूस !

punjabkesari.in Tuesday, Jul 18, 2017 - 03:28 PM (IST)

मास्‍कोः रूसी विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि राजनयिक संपत्ति कब्‍जाने के मामले में अमरीका के खिलाफ मास्‍को के पास जवाबी हमले का अधिकार सुरक्षित है। गौरतलब है कि रूस पिछले साल अमरीका द्वारा कब्‍जाए गए राजनयिक संपत्ति को लौटाने की मांग कर रहा है। इसको लेकर वाशिंगटन में आयोजित एक बैठक बिना किसी समझौते के खत्‍म हो गई, जिसके बाद रूसी विदेश मंत्रालय का यह बयान सामने आया है।

पिछले साल दिसंबर में अमरीका के तात्‍कालिन राष्‍ट्रपति बराक ओबामा ने दो रूसी राजनयिक परिसरों को जब्‍त करने और 35 राजनयिकों को निष्‍कासित करने का आदेश दिया था। उन पर 2016 के अमरीकी राष्‍ट्रपति चुनाव में हैकिंग का आरोप लगाया गया था, जिससे रूस साफ इंकार करता है।

मास्‍को ने कहा है कि सोमवार को वाशिंगटन में रूसी उप विदेशमंत्री सर्गेई रियाबकोव और अमरीकी समकक्ष थॉमस शेनन के बीच बैठक के नतीजे पर बहुत कुछ निर्भर करेगा, जिन्‍होंने राजनयिक विवाद पर चर्चा की। मगर मंगलवार को विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस समस्‍या का अभी भी हल नहीं निकल पाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News