सत्तारूढ़ पार्टी ने मुगाबे के खिलाफ अभियोजन न चलाने का दिया था आश्वासन

punjabkesari.in Friday, Nov 24, 2017 - 12:44 PM (IST)

हरारे: जिम्बाब्वे की सत्तारूढ़ पार्टी ने रॉबर्ट मुगाबे को आश्वासन दिया था कि यदि वह इस्तीफा दे देते हैं तो उनके खिलाफ अभियोजन नहीं चलाया जाएगा। पार्टी के एक अधिकारी ने आज यह जानकारी दी। 93 वर्षीय नेता का भविष्य तय हो चुका था और देश इस सब से आगे बढऩे के लिए तैयार था। 

सत्तारुढ़ जेडएएनयू-पीएफ के चीफ व्हिप लोवेमोर मातुके नेबताया कि उन पर अभियोजन चलना योजना का हिस्सा था ही नहीं। वह सुरक्षित हैं, उनका परिवार सुरक्षित है और हीरो के तौर पर उनका दर्जा देश में बना हुआ है। हम इतना ही कह रहे थे कि वह इस्तीफा दें या महाभियोग का सामना करें। जिम्बाब्वे के नए राष्ट्रपति एमर्सन नांगगागवा का आज शपथ ग्रहण समारोह होना है। मुगाबे के खिलाफ सांसदों ने अभियोजन शुरू कर दिया था जिसके बाद मंगलवार को उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया था। इससे 37 वर्ष लंबा उनका तानाशाही शासन समाप्त हो गया।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News