US विदेशमंत्री रुबियो ने कहा- अल साल्वाडोर हर राष्ट्रीयता के अमेरिकी निर्वासितों, हिंसक अपराधियों को स्वीकार को तैयार

punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2025 - 11:19 AM (IST)

Washington: अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा है कि अल साल्वाडोर के राष्ट्रपति ने अमेरिका से किसी भी राष्ट्रीयता के निर्वासितों के साथ-साथ हिंसक अमेरिकी अपराधियों को भी स्वीकार करने की पेशकश की है। रुबियो ने बताया कि अल साल्वाडोर के राष्ट्रपति नायब बुकेले ने ‘‘दुनिया में सबसे अप्रत्याशित, असाधारण प्रवासी समझौते पर सहमति व्यक्त की है।''


 ये भी पढ़ेंः-पहले किशोर गर्भवती पत्नी की हत्या की फिर तेजाब के टब में गलाया शव, दिल दहला देगा आखिरी मैसेज

 

उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने इस समय कैद और अमेरिका में सजा काट रहे खतरनाक अपराधियों के लिए भी ऐसा ही करने की पेशकश की है, भले ही वे अमेरिकी नागरिक हो या वैध रूप से अमेरिका में रह रहे हों।'' रुबियो सोमवार को अल साल्वाडोर पहुंचे थे ताकि वह यहां की सरकार पर आव्रजन के खिलाफ कार्रवाई करने समेत अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन की मांगों को पूरा करने का दबाव बना सकें।

 ये भी पढ़ेंः-अपने ही टेरर जाल में फंसा पाकिस्तान, जनवरी 2025 में देश में तेजी से बढ़े आतंकवादी हमले
 

रुबियो 43 प्रवासियों को लेकर पनामा से कोलंबिया के लिए रवाना हुए अमेरिकी-वित्तपोषित निर्वासन विमान की उड़ान के कुछ ही समय बाद सैन साल्वाडोर पहुंचे। इससे पहले, रुबियो ने पनामा के राष्ट्रपति जोस राउल मुलिनो से रविवार को कहा था कि मध्य अमेरिकी सहयोगी को पनामा नहर क्षेत्र पर चीन के प्रभाव को तुरंत कम करना चाहिए, अन्यथा अमेरिकी प्रशासन कार्रवाई कर सकता है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News