आरएसएस प्रमुख ब्रिटेन में महाशिविर को करेंगे संबोधित

punjabkesari.in Friday, Jul 29, 2016 - 02:02 AM (IST)

लंदन: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ब्रिटेन स्थित धर्मार्थ संस्था हिंदू स्वयंसेवक संघ की स्वर्ण जयंती मनाने के लिए पूर्वी इंग्लैंड में तीन दिवसीय एक कार्यक्रम में शरीक होंगे। हिंदू स्वयंसेवक संघ (एचएसएस) यूके ने एक बयान में कहा है कि साल भर चलने वाले समारोहों के शुरू होने के मौके पर हमने लुटन के पास हार्टफोर्डशायर काउंटी शो ग्राउंड में समूचे ब्रिटेन और यूरोप से आने वाले 2200 हिंदुओं का एक समागम 29 से 31 जुलाई के बीच आयोजित करने का फैसला किया है ।  
 
संस्कृति महाशिविर 2016 शुक्रवार से शुरू हो रहा है जिसका आयोजन एचएसएस ने इसकी स्वर्ण जयंती मनाने के लिए किया है। बयान में कहा गया है, ‘आयोजन स्थल पर 400 तंबू ताने जाएंगे जहां सारी सुविधाएं होंगी। इस एेतिहासिक समागम की थीम संस्कार, सेवा और संगठन है।’  आरएसएस प्रमुख भागवत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हैं। वह रविवार को सभा को संबोधित करेंगे जो महाशिविर का समापन दिवस है। यह धर्मार्थ संस्था आरएसएस से प्रेरित संगठन है जो 1960 के दशक से काम कर रहा है आेर खुद को हिंदुओं का सामाजिक सांस्कृतिक राष्ट्रीय संगठन बताता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News