यूएई में आरटीए को अपमानजनक ईमेल करने के मामले में भारतीय पर 87 लाख रुपए का जुर्माना

punjabkesari.in Tuesday, Feb 06, 2018 - 09:17 PM (IST)

दुबई: संयुक्त अरब अमीरात में एक भारतीय कर्मी पर 87 लाख रुपए का भारी जुर्माना लगाया गया है। उस पर वाहन चालन परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने के बाद राज्य के परिवहन प्राधिकरण पर गरीबों से रुपए ऐंठने का आरोप लगाते हुए एक अपमानजनक ईमेल करने के मामले में हर्जाना लगाया गया है।

भारत के 25 वर्षीय कर्मी ने सड़क और परिवहन प्राधिकरण (आरटीए) पर रुपए ऐंठने के लिए गरीबों को जानबूझकर वाहन चालन परीक्षा में अनुत्तीर्ण करने और उनको बार-बार परीक्षा देने के लिए बाध्य करने का आरोप लगाया था। मीडिया में चल रही खबरों में कहा गया है कि आरटीए को एक कर्मी का ईमेल मिला, जो उसे अपमानजनक लगा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News