नाइटक्लब की छत गिरने से 113 लोग जिंदा दफन; बढ़ता जा रहा मृतकों का आंकड़ा, Live वीडियो आया सामने
punjabkesari.in Wednesday, Apr 09, 2025 - 06:34 PM (IST)

International Desk: डोमिनिकन गणराज्य की राजधानी सैंटो डोमिंगो में मंगलवार तड़के एक नाइटक्लब की छत गिरने से कई मशहूर हस्तियों समेत कम से कम 113 लोगों की मौत हो गई और 255 अन्य घायल हैं। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि सैंटो डोमिंगो का मशहूर जेट सेट नाइट क्लब सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात गायकों, संगीत प्रेमियों, एथलीट और सरकारी अधिकारियों से खचाखच भरा हुआ था। उन्होंने कहा कि मंच पर मेरेंग्यू गायिका रूबी पेरेज प्रस्तुति दे रही थीं, तभी नाइट क्लब की छत से सीमेंट झड़ने लगा और देखते ही देखते पूरी छत ढह गई। अधिकारियों के मुताबिक, छत ढहने से डांस फ्लोर पर नाच रहे कम से कम 113 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों अन्य मलबे के नीचे दब गए।
The roof of an iconic nightclub in the #Dominican capital, Santo Domingo, #collapsed on Tuesday during a concert attended by politicians, athletes and others,leaving
at least 79 people dead and 160 injured, authorities said. #DominicanRepublic #Collapse #Breaking… pic.twitter.com/BpFOzWhXck
— Chaudhary Parvez (@ChaudharyParvez) April 9, 2025
उन्होंने बताया कि हादसे में 255 से अधिक लोग घायल हुए हैं। आपातकालीन अभियान केंद्र के निदेशक मैनुअल मेंडीज ने बताया कि मृतकों में पेरेज भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि बचाव दल मलबे में उन लोगों की तलाश में जुटे हैं, जिनके जीवित होने की संभावना है। प्राधिकारियों ने बताया कि जेट सेट नाइटक्लब में मलबे में दबे लोगों की तलाश की जा रही है। आपातकालीन अभियान केंद्र के निदेशक जुआन मैनुअल मेंडेज ने कहा कि मलबे में कुछ लोगों के जीवित होने की संभावना के साथ तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘हम मलबे की सफाई कर रहे हैं और लोगों को खोज रहे हैं। हम बिना थके लोगों की तलाश में जुटे हैं।''
Dominican Republic Nightclub Tragedy: 79 Dead After Roof Collapse, 3 Days Of Mourning Declared#DNAVideos | #dominicanrepublic | #WorldNews | #RoofCollapse
For more videos, click here https://t.co/6ddeGFqedQ pic.twitter.com/tnsQaSFecs
— DNA (@dna) April 9, 2025
मेंडेज ने मंगलवार शाम में बताया कि 90 लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है। इससे पहले अधिकारियों ने कहा था कि कम से कम 160 लोग घायल हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाले लोगों में मोंटेक्रिस्टी की गवर्नर नेल्सी क्रूज भी शामिल हैं। उन्होंने देर रात 12.49 बजे राष्ट्रपति लुईस अबिनाडर को फोन कर बताया था कि छह गिर गई है और वह फंस गई हैं। अधिकारियों के मुताबिक बाद में अस्पताल में क्रूज की मौत हो गई है। पूर्व मेजर लीग बेसबॉल पिचर ऑक्टेवियो डोटेल की भी हादसे में मौत हो गई। नाइटक्लब की छत उस समय गिरी, जब मेरेंग्यू गायिका रूबी पेरेज प्रस्तुति दे रही थीं।