पाकिस्तान में  TTP आंतकियों ने पहले किया बम विस्फोट, फिर गोलियों से भून डाले 11 पाकिस्तानी सैनिक

punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 01:36 PM (IST)

International Desk: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के अस्थिर कुर्रम जिले में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने घात लगाकर किए गए हमले में 11 अर्धसैनिक बलों को मार डाला। सुरक्षा सूत्रों के अनुसार, हमलावरों ने पहले सड़क किनारे बम (IED) का इस्तेमाल किया और इसके बाद भारी गोलीबारी की, जिसमें नौ सैनिक और दो अधिकारी शहीद हो गए। हमले के तुरंत बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया, ताकि हमलावरों को पकड़ा जा सके। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने इस हमले की जिम्मेदारी स्वीकार की और कहा कि उसके लड़ाकों ने अर्धसैनिक बलों के काफिले को निशाना बनाया।

 

यह हमला अफगान सीमा के पास स्थित कुर्रम जिले में हुआ, जो पिछले कई वर्षों से चरमपंथ और आतंकवादी गतिविधियों का केंद्र रहा है। सुरक्षा विशेषज्ञों ने बताया कि पाकिस्तान की उत्तर-पश्चिमी सीमा पर आतंकवाद की समस्या एक बार फिर गंभीर रूप ले रही है। हाल ही में दक्षिण वजीरिस्तान में भी इसी तरह के हमले में 12 सैनिक शहीद हुए थे, जिसकी जिम्मेदारी भी TTP ने ली थी। पाकिस्तान सरकार बार-बार आरोप लगा चुकी है कि TTP अफगानिस्तान के ठिकानों से हमलों की योजना बनाता है और प्रशिक्षण लेता है, लेकिन काबुल ने इसे खारिज किया है। इस हमले ने पाकिस्तान में सुरक्षा बलों के लिए खतरे और बढ़ा दिए हैं और सीमा क्षेत्रों में स्थिरता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News