ब्रिटेन के पूर्व PM की अब बैंकिंग में एंट्री, ऋषि सुनक बने Goldman Sachs के सीनियर एडवाइजर

punjabkesari.in Wednesday, Jul 09, 2025 - 05:17 PM (IST)

London: दुनिया की प्रमुख निवेश बैंकिंग कंपनियों में से एक Goldman Sachs  ने सोमवार को एक बड़ी घोषणा करते हुए ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को "सीनियर एडवाइज़र (Senior Adviser)"नियुक्त किया है। यह नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब वैश्विक बैंकिंग जगत भू-राजनीतिक संकटों, सरकारी नीतिगत दबावों और कड़े नियामकीय बदलावों के दौर से गुजर रहा है।

 

क्यों अहम है यह नियुक्ति?
Goldman Sachs के मुताबिक, ऋषि सुनक की आर्थिक सोच, वैश्विक मामलों की समझ और नीतिगत अनुभव उन्हें इस भूमिका के लिए आदर्श बनाते हैं। सुनक के कार्यकाल में ब्रिटेन ने ब्रेग्जिट के बाद की नीतियों, कोविड राहत योजनाओं और ऊर्जा संकट जैसे मुद्दों से जूझा, जिससे उन्हें  मंदी, नीति और बाजार की गहराई से समझ मिली। Goldman Sachs  बैंक ने आधिकारिक बयान में कहा "हम ऋषि सुनक का स्वागत करते हैं। उनका अनुभव न केवल वैश्विक अर्थव्यवस्था को समझने में मदद करेगा, बल्कि हमारे क्लाइंट्स और इनवेस्टमेंट स्ट्रेटेजी को मजबूत आधार भी देगा।"
 
 

  •  ऋषि सुनक 2022 में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने थे और  2024 के आम चुनाव में लेबर पार्टी से हार के बाद इस्तीफा दिया ।
  •  इससे पहले, वे  ब्रिटेन के वित्त मंत्री (Chancellor of the Exchequer) भी रह चुके हैं।
  •  उन्होंने कोविड-19 महामारी के दौरान आर्थिक सहायता पैकेजों और furlough योजनाओं की अगुवाई की थी।
     

Goldman Sachs से पहले भी रहा रिश्ता
यह भी दिलचस्प तथ्य है कि सुनक ने अपने करियर की शुरुआत Goldman Sachs  से ही की थी, जहां वे  एनालिस्ट के रूप में जुड़े थे। इसके बाद उन्होंने स्टैनफोर्ड से एमबीए किया और हेज फंड सेक्टर में काम किया। अब एक दशक से अधिक समय बाद वे फिर उसी संस्थान से जुड़े हैं, लेकिन एक नई और कहीं अधिक जिम्मेदार भूमिका में।
 
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News