60 सर्जन्स ने की सर्जरी, फिर पूरी हुई गर्लफ्रेंड का हाथ पकड़ने की इच्छा(Pics)

punjabkesari.in Saturday, Oct 08, 2016 - 04:31 PM (IST)

बोस्टन: दुनिया में एेसे कई लोगों के किस्से सामने आते हैं जो लाइफ में बड़ी से बड़ी मुश्किल को भी अपनी जिंदगी पर हावी नहीं होने देते। एेेसा ही एक किस्सा अमरीकी सार्जेंट का सामने आया जो वॉर के दौरान अपने हाथ-पैर खो बैठा था लेकिन उसने अपनी लाइफ में कभी हार नहीं मानी। 

दरअसल अफगानिस्तान में वॉर के दौरान अपने हाथ-पैर खोने वाले जॉन पेक(31),पूर्व अमरीकी सार्जेंट(सेना में बिना पद वाला अफसर)का हाल ही में बोस्टन के हॉस्पिटल में  हाथ-पैरों का एक साथ ट्रांसप्लांट हुआ है।14 घंटे की सर्जरी में 60 सर्जन्स की टीम ने मिलकर सर्जरी को अंजाम दिया।   


गौरतलब है कि 2010 में जॉन को अफगानिस्तान में अमरीकी सेना के साथ युद्ध में भेजा गया था। वहां पर एक विस्फोट में जॉन बुरी तरह घायल हो गए थे और उन्होंने अपने हाथ-पैर खो दिए थे। फिर अगस्त 2014 में ब्रिंघम वुमन्स हॉस्पिटल ने उनके ट्रांसप्लांट का जिम्मा लिया जो इस साल पूरा किया गया। ट्रांसप्लांट होने के बाद जॉन की गर्लफ्रेंड का हाथ पकड़ने की इच्छा पूरी हो गई । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News