ट्रंप के हमले से बौखलाया पाक, कहा जल्द ही जवाब देंगे

punjabkesari.in Monday, Jan 01, 2018 - 08:47 PM (IST)

इस्लामाबाद : अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आतंकियों को पनाह देने की नीति पर कड़ा प्रहार करने से बौखलाए पाकिस्तान ने पलटवार करते हुए कहा है कि हम इसका जल्द ही जवाब देंगे।

अमरीकी राष्ट्रपति ने ट्वीट कर कहा , पाकिस्तान ने लंबे समय तक झूठ और फरेब किया है और हमारे पूर्व शासकों को मूर्ख बनाया है। अमरीका ने पिछले 15 साल के दौरान मूर्खतापूर्ण तरीके से पाकिस्तान को 33 अरब डालर की मदद दी किंतु इसके बदले में हमें झूठ और फरेब के सिवाय कुछ हासिल नहीं हुआ। हमारे नेताओं को मूर्ख समझा जाता रहा और आतंकियों को सुरक्षित पनाहगाह दिया जाता रहा। हम अफगानिस्तान में खाक छानते रहे किंतु अब और नहीं।
 

ट्रंप के इस ट्वीट से बौखालाए पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने भी ट्वीट कर जवाब दिया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि हम राष्ट्रपति ट्रंप के ट्वीट का जल्दी ही जवाब देंगे। इंशाल्लाह.. दुनिया को सच का पता चलना चाहिए। तथ्य और कल्पनाओं का अंतर लोगों को मालूम होना चाहिए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News