Video: ट्रंप ने फ्लाइट में ही देखी गाजा में इजराइली बंधकों की रिहाई ! उनसे मिलने पहुंचे इजराइल, नेतन्याहू ने खुशी में लिखा ये खास संदेश

punjabkesari.in Monday, Oct 13, 2025 - 01:29 PM (IST)

International Desk:  गाजा और इजराइल के बीच बंधक रिहाई समझौते के तहत आज इजराइली सैन्य हेलीकॉप्टरों ने रईम बेस पर लैंडिंग की और बंधकों को इजराइल के अस्पतालों तक पहुँचाने की तैयारी शुरू की। यह कदम आज 20 इजराइली बंधकों की रिहाई का पहला चरण है।  रेड क्रॉस ने पहले 7 बंधकों को इजराइल में सुरक्षित रूप से सौंपा। बंधकों में एइतन मोर, गली और जिव बर्मन, मतान एंगरेस्ट, ओमरी मिरान, गाई गिलबोआ-दलाल, अलोन ओहेल शामिल हैं और सभी बंधक स्वस्थ और सुरक्षित हैं। केंद्रीय गाजा में  हमास के सशस्त्र सदस्य  बंधकों को लेकर एक काफिले में पहुंचे। इन बंधकों के बदले में इजराइल में बं 2000 फिलीस्तीनी कैदी रिहा किए जाएंगे।

 

ट्रंप  बंधकों के परिवारों से मिलने इजराइल पहुंचे
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विमान में बैठकर फॉक्स न्यूज पर बंधकों की रिहाई देखी। प्रेस सचिव लीविट ने कहा,  "इतिहास बन रहा है" । ट्रंप आज इजराइल पहुंचे और बंधकों के परिवारों से मिलेंगे। ट्रंप के इज़राइल आगमन पर एकता का रेड कार्पेट प्रदर्शन किया गया।ट्रंप, नेतन्याहू और इज़राइली राष्ट्रपति हर्ज़ोग बेन गुरियन हवाई अड्डे पर रेड कार्पेट पर साथ-साथ चले। ट्रंप आज ​​बाद में नेसेट को संबोधित करेंगे और इज़राइली बंधकों के परिवारों से मिलेंगे, जबकि दुनिया इस शांति समझौते पर बारीकी से नज़र रखे हुए है।सभी बंधकों को  चिकित्सा और मानसिक स्वास्थ्य जांच के लिए अस्पताल ले जाया जाएगा। यह कदम बंधकों के  स्वास्थ्य और पुनर्वास  के लिए महत्वपूर्ण है।

 

नेतन्याहू परिवार का संदेश
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा  ने रिहा बंधकों के लिए व्यक्तिगत स्वागत संदेश में लिखा "इजराइल के सभी लोगों की ओर से आपका स्वागत है! हमने आपका इंतजार किया, और हम आपको गले लगा रहे हैं। सारा और बेंजामिन नेतन्याहू" ये नोट्स अस्पताल के बिस्तरों पर रखे गए, साथ में व्यक्तिगत किट भी दी गई। गाजा और इजराइल के बीच बंधक विनिमय में पहले 7 इजराइली बंधक सुरक्षित रूप से इजराइल पहुंचे। हमास ने convoy का नेतृत्व किया। नेतन्याहू परिवार ने स्वागत संदेश लिखा। सभी बंधकों को अस्पताल में चिकित्सा और मानसिक मूल्यांकन के लिए भेजा गया। इस विनिमय में कुल 20 बंधक रिहा किए जाएंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News