राजपक्षे ने प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे का मांगा इस्तीफा

punjabkesari.in Tuesday, Nov 19, 2019 - 04:06 PM (IST)

कोलंबो: श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने अपने छोटे भाई गोटबाया राजपक्षे के राष्ट्रपति बनने के बाद प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे से इस्तीफा मांगा है। महिंदा राजपक्षे ने कहा कि राष्ट्रपति और मंत्रिमंडल के एक ही दल से होने पर शासन में सुधार होगा।

 

संसद में विपक्ष के नेता 74 वर्षीय राजपक्षे ने अपने जन्मदिन पर आयोजित एक धार्मिक समारोह के बाद मीडिया को संबोधित किया और कहा कि ऐसी सरकार होना ज्यादा अच्छा है जिसमें राष्ट्रपति और मंत्रिमंडल एक ही दल से आते हों।

 

डेली फाइनेंशियल टाइम्स ने उनके हवाले से कहा, ‘‘आम चुनाव होते हैं तो यह अच्छा होगा। मंत्रिमंडल के कई सदस्य पहले ही इस्तीफे दे चुके हैं।'' उन्होंने यह भी कहा कि बैलेट बॉक्स के जरिए जनता ने जो फैसला लिया है उसका सम्मान होना चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News