क्वेटा में फ्रंटियर कॉर्प्स मुख्यालय के पास बड़ा धमाका, 10 की मौत, 32 घायल
punjabkesari.in Tuesday, Sep 30, 2025 - 01:54 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क : पाकिस्तान के क्वेटा शहर में मंगलवार को फ्रंटियर कॉर्प्स मुख्यालय के पास एक भीषण धमाका हुआ। विस्फोट इतना जोरदार था कि मॉडल टाउन समेत आसपास के संवेदनशील इलाकों में उसकी आवाज गूंज उठी। धमाके के तुरंत बाद फायरिंग भी शुरू हो गई, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पाकिस्तान की प्रमुख न्यूज वेबसाइट डॉन के अनुसार, इस धमाके में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 32 लोग घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। विस्फोट की ताकत इतनी ज्यादा थी कि आसपास की इमारतों और घरों की खिड़कियां चकनाचूर हो गईं।
बलूचिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री बख्त मुहम्मद काकर और स्वास्थ्य सचिव मुजीब-उर-रहमान ने सिविल अस्पताल क्वेटा, बीएमसी अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर में आपातकाल घोषित कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी डॉक्टरों, फार्मासिस्ट, नर्सों और पैरामेडिकल स्टाफ को तत्काल ड्यूटी पर तैनात कर दिया है। घायलों और मृतकों को सिविल अस्पताल और बीएमसी अस्पताल भेजा गया है।
Blast and Gunfire Near Pishin Stop, Quetta A powerful explosion followed by intense gunfire has been reported near Pishin Stop in Quetta, Balochistan.#quettablast #Balochistan pic.twitter.com/CK0lXSYo0q
— Pakeeza (@iampakeeza98) September 30, 2025
धमाके के बाद घटनास्थल से आग और धुएं का गुबार उठता देखा गया। रेस्क्यू टीम और पुलिस बल मौके पर पहुंच गए हैं। पूरे इलाके को सील कर कॉम्बिंग ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, धमाका बेहद शक्तिशाली था, लेकिन इसकी वजह का अभी तक पता नहीं चल सका है। सूत्रों ने बताया कि धमाके की तस्वीरें वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं, जिसमें आग की लपटें और तेज धमाके की आवाज रिकॉर्ड हुई है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच में जुटी हुई हैं।