वैज्ञानिकों को मिला हीरे का विशाल खजाना, सैकड़ों साल खुदाई के बाद भी नहीं होगा खत्म

punjabkesari.in Thursday, Jul 19, 2018 - 04:54 PM (IST)

लॉस एंजेलिसः वैज्ञानिकों ने जमीन के नीचे दबे हीरे के एेसे विशालतम खजाने का पता लगाया है जिसे सैकड़ों साल की खुदाई के बाद भी खत्म नहीं किया जा सकता। यह खजाना जमीन की ऊपरी परत के नीचे दबा है। MIT अमरीका के रिसर्च वैज्ञानिक डॉ अल्रिच फौल ने बताया कि जांच में जमीन के नीचे दबे जिन पदार्थों की आवाजें मिली हैं उनमें हीरा भी एक है। उनका अनुमान है कि जमीने के नीचे हीरे की कोई विशालकाय चट्टान दबी है।

यदि इसकी खुदाई की जाए तो हजारों ट्रिलियन टन हीरा निकल सकता है। उन्होंने बताया कि इस विशालकाय खजाने को लेकर अफसोस की बात यह है कि यह हीरा 160 किमी से 100 मील की गहराई में हैं जहां अभी तक इंसान नहीं पहुंच पाया या इतनी गहरी खुदाई नहीं की जा सकी। वैज्ञानिकों का दावा है कि हीरे की इस चट्टान का आकार उल्टे पहाड़ के रूप में जमीन की सतह से 200 मील की गहराई तक है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News