पुतिन ने चुनाव को लेकर अमेरिका पर लगाया आरोप

punjabkesari.in Thursday, Nov 09, 2017 - 09:22 PM (IST)

मॉस्को: रूस के राष्ट्रपति व्लामादिर पुतिन ने वीरवार को अमेरिका पर आरोप लगाया कि वह आगामी राष्ट्रपति चुनाव में बाधा डालना चाहता है। संवाद समिति रिया नोवोस्ती ने आज यह जानकारी दी। 

उन्होंने कहा कि अमेरिका में 2016 हुए राष्ट्रपति चुनाव में रूस द्वारा कथित हस्तक्षेप के आरोपों के चलते अमेरिका बदले की कार्रवाई के तहत इस काम को करना चाहता है। पुतिन ने यह भी कहा कि रूस में सरकार प्रायोजित डोपिंग के आरोप जिससे कारण कई रूसी एथलीटों पर 2018 पियोंगचांग शीतकालीन ओलंपिक में भाग लेने पर प्रतिबंध लगा है उस मामले में ऐसा प्रतीत होता है कि यह मार्च में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में बाधा पहुंचाने की नीयत से किया गया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News