PTI विधायक कराची में छापेमारी के दौरान गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Mar 14, 2023 - 05:31 PM (IST)

पेशावरः पाकिस्तान में कराची पुलिस ने रात भर की छापेमारी में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के महासचिव कराची चैप्टर, अरसलान ताज को गिरफ्तार कर लिया। पाकिस्तान स्थित एआरवाई न्यूज ने रविवार को सूचना दी।पीटीआई सिंध के प्रवक्ता शहजाद कुरैशी ने कहा कि सिंध पुलिस ने खुर्रम शेर जमां, अरसलान ताज और राजा अजहर सहित पार्टी नेताओं के घरों पर 'छापा' मारा।कुरैशी के मुताबिक, छापे के दौरान राजा अजहर और खुर्रम शेर जमान अपने आवास पर मौजूद नहीं थे।
हालांकि छापेमारी के दौरान अर्सलान ताज को हिरासत में ले लिया गया। पीटीआई सिंध के प्रवक्ता ने आगे कहा कि पार्टी नेताओं के परिवारों को 'धमकी' दी गई।
उन्होंने सिंध के सीएम और आईजी से अर्सलान ताज की तत्काल रिहाई की मांग की। इस्लामाबाद पुलिस ने इससे पहले पीटीआई लॉन्ग मार्च के इमरान खान के नेतृत्व वाले काफिले के आने से पहले पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के पदाधिकारियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की थी।