अमेरिका ने यूक्रेन को ‘स्कैन ईगल’ ड्रोन, बारुदी सुरंग रोधी वाहन देने की घोषणा की

punjabkesari.in Saturday, Aug 20, 2022 - 03:31 PM (IST)

वाशिंगटन, 20 अगस्त (एपी) अमेरिका ने शुक्रवार को पहली बार कहा कि वह रूसी आक्रमणकारियों से लोहा लेने के लिए यूक्रेन को ‘स्कैन ईगल’ निगरानी ड्रोन, बारुदी सुरंग रोधी वाहन, बख्तरबंद रोधी शस्त्र और होवित्जर हथियार देगा।
एक वरिष्ठ रक्षा अधिकारी ने पत्रकारों को बताया कि 77.5 करोड़ डॉलर के नए सहायता पैकेज में 15 स्कैन ईगल ड्रोन, 40 बारुदी सुरंग रोधी, हमले से बचाने वाले वाहन और 2,000 बख्तरबंद रोधी शस्त्र शामिल हैं जिससे यूक्रेनी सेना को दक्षिण तथा पूर्व में आगे बढ़ने में मदद मिल सकती है, जहां रूसी सेना ने बारुदी सुरंग बिछायी है।

उन्होंने बताया कि अमेरिका युद्ध के लंबे वक्त तक चलने पर यूक्रेनी सेना को भविष्य के लिए मदद करने पर विचार कर रहा है।

विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने एक बयान में कहा, ‘‘इन क्षमताओं को युद्ध क्षेत्र में निर्णायक बढ़त हासिल करने और वार्ता की मेज पर यूक्रेन की स्थिति मजबूत करने के लिए बहुत सावधानीपूर्वक व्यवस्थित किया गया है।’’
यह ताजा मदद ऐसे वक्त में की जा रही है जब यूक्रेन पर रूस के हमले को करीब छह महीने होने जा रहे हैं। इससे यूक्रेन को दी जाने वाली अमेरिकी सहायता बढ़कर करीब 10.6 अरब डॉलर हो गयी है। यह अगस्त 2021 से 19वीं बार है जब पेंटागन ने यूक्रेन को सैन्य उपकरण उपलब्ध कराए हैं।
अमेरिका ने पहले भी होवित्जर हथियार मुहैया कराए हैं लेकिन यह पहली बार है जब वह 16 होवित्जर हथियार भेजेगा। इस सहायता पैकेज में 1,500 टैंक रोधी मिसाइलें, 1,000 जैवलिन मिसाइलें और कई उच्च गति और रडार की पकड़ में न आने वाली मिसाइलें शामिल हैं।

एपी गोला अमित अमित 2008 1529 वाशिंगटन

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News