जो बाइडन ने बौद्ध समुदाय को वेसाक पर शुभकामनाएं दीं

punjabkesari.in Monday, May 16, 2022 - 07:43 PM (IST)

वाशिंगटन, 16 मई (भाषा) अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोमवार को दुनिया भर के बौद्ध समुदाय को वेसाक के अवसर पर बधाई दी। बुद्ध के जन्म, ज्ञान की प्राप्ति और महापरिनिर्वाण के अवसर पर यह पर्व मनाया जाता है।

राष्ट्रपति ने एक बयान में कहा, ‘‘जिल और मैं अमेरिका और दुनिया भर के बौद्धों को वेसाक पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं। यह पवित्र दिन बुद्ध की शिक्षाओं को याद करने का समय है, जिसमें शांति और न्याय के लिए काम करने, मानवता को पहचानने, हमारे चारों ओर की प्रकृति का सम्मान और संरक्षण करने तथा विनम्रता और करुणा का भाव पैदा करने की जरूरत शामिल है।’’
अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘बुद्ध ने सिखाया कि हम इस दुनिया में केवल मेहमान की तरह आए हैं और 2,500 से अधिक वर्षों से, इन शिक्षाओं का पालन करने वालों ने इस दुनिया को समृद्ध और मजबूत किया है, जिसे हम साझा करते हैं। वेसाक के अवसर पर हम अमेरिकी बौद्धों का सम्मान करते हैं जो हमारे देश में इतना योगदान देते हैं और हमारे साझा मूल्यों को आगे बढ़ाते हैं।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News