अमेरिका में गर्भपात अधिकार समर्थकों ने प्रदर्शन किया

punjabkesari.in Monday, May 16, 2022 - 10:05 AM (IST)

वाशिंगटन, 15 मई (एपी) सैकड़ों मार्च और रैलियां निकालकर प्रदर्शन कर रहे गर्भपात अधिकार समर्थकों ने आशंका जतायी है कि उच्चतम न्यायालय गर्भपात के संवैधानिक अधिकार को रद्द कर सकता है, जो लगभग आधी सदी से कायम है। उन्हें डर है कि इससे महिलाओं के प्रजनन के अधिकारों पर असर पड़ सकता है।

वे एक मसौदा लीक होने के बाद से नाराज हैं, जिसमें संकेत दिया गया है कि अदालत की रूढ़िवादी बहुमत पीठ ऐतिहासिक रोए बनाम वेड फैसले को पलट सकती है। कार्यकर्ताओं ने शनिवार को फौरन एकजुट होने की आवश्यकता पर जोर दिया क्योंकि रिपब्लिकन पार्टी की अगुवाई वाले राज्य कड़े प्रतिबंध लागू करने की तैयारी में है।

राष्ट्रीय राजधानी वाशिंगटन में बारिश के बीच हजारों समर्थक उच्चतम न्यायालय की ओर मार्च करने से पहले भाषण सुनने के लिए एकत्रित हुए।

संघीय सरकार की कर्मचारी 64 वर्षीय सामंथा रीवर्स ने कहा, ‘‘मुझे यकीन नहीं होता कि इस उम्र में भी मुझे इस मुद्दे पर प्रदर्शन करना पड़ रहा है।’’
एक अन्य महिला कैटलिन लोहर (34) ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि महिलाओं के पास यह चुनने का अधिकार होना चाहिए कि वे अपने शरीर और अपनी जिंदगियों के साथ क्या करना चाहती हैं। मुझे नहीं लगता कि गर्भपात पर प्रतिबंध लगाने से गर्भपात बंद हो जाएगा। इससे बस चीजें असुरक्षित हो जाएगी और महिलाओं की जान को खतरा हो सकता है।’’
वहीं गर्भपात विरोधी प्रदर्शनकारियों ने कहा, ‘‘गर्भपात स्वास्थ्य देखभाल का विषय नहीं है क्योंकि गर्भधारण एक बीमारी नहीं है।’’
एपी गोला वैभव वैभव 1505 0948 वाशिंगटन

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News