चीन के राष्ट्रपति ने विश्व को कोविड रोधी टीके की दो अरब खुराक देने का वादा किया

punjabkesari.in Thursday, Aug 05, 2021 - 09:55 PM (IST)

बीजिंग, पांच अगस्त (भाषा) चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने बृहस्पतिवार को वादा किया कि वह इस साल विश्व को कोविड रोधी टीके की दो अरब खुराक उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने इसके साथ ही विश्व स्वास्थ्य संगठन समर्थित कोवैक्स पहल के लिए 10 करोड़ डॉलर का दान देने की भी पेशकश की।

उन्होंने यह घोषणा ऐसे समय की जब चीन में कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप के मामले बढ़ रहे हैं और इसके कई शहरों में बड़े पैमाने पर लोगों की जांच की जा रही है।
चिनफिंग ने कोविड-19 सहयोग पर पहले अंतरराष्ट्रीय फोरम कार्यक्रम में कहा कि चीन इस साल विश्व को कोविड रोधी टीके की दो अरब खुराक उपलब्ध कराएगा।
उन्होंने कहा कि चीन कोवैक्स कार्यक्रम के लिए भी 10 करोड़ डॉलर की राशि प्रदान करेगा।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News