हैरिस ने मॉरिसन से की बातचीत, क्षेत्रीय तथा वैश्विक चुनौतियों से निपटने पर सहयोग बढ़ाने पर की चर्चा

punjabkesari.in Wednesday, Mar 03, 2021 - 02:02 PM (IST)

वाशिंगटन, तीन मार्च (भाषा) अमेरिका की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन के साथ फोन पर बातचीत की और क्षेत्रीय तथा वैश्विक चुनौतियों खाततौर पर जलवायु परिवर्तन,चीन और म्यांमा के संबंध में द्विपक्षीय सहयोग और बढ़ाने की संभावनाओं पर चर्चा की।

हैरिस का एशिया प्रशांत क्षेत्र के नेता को किया गया यह पहला कॉल है।
दोनों नेताओं के बीच बातचीत के बाद व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान के अनुसार हैरिस और मॉरिसन ने साथ मिल कर काम करने और कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने के बाद आर्थिक बहाली के लिए तथा लोकतांत्रिक मूल्यों को दुनियाभर में आगे बढ़ाने के लिए अन्य सहयोगियों और साझेदारों के साथ काम करने की जरूरत पर सहमति जताई।

इस दौरान हैरिस ने अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के बीच संबंधों के प्रगाढ़ होने की बात दोहराई।
व्हाइट हाउस ने कहा, ‘‘ उप राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने वैश्विक और क्षेत्रीय चुनौतियों खासतौर पर जलवायु परिवर्तन से पेश आने वाली चुनौतियों, चीन और म्यांमा के हालात से पैदा हुई चुनौतियों से निपटने में सहयोग बढ़ाने की संभावनाओं पर चर्चा की।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News