चीन ने भारत के साथ टीका प्रतिद्वंद्विता की खबरों को कमतर करने की कोशिश की

punjabkesari.in Monday, Jan 25, 2021 - 11:57 PM (IST)

बीजिंग, 25 जनवरी (भाषा) चीन ने सोमवार को भारत के साथ कोविड-19 रोधी टीके से संबंधित प्रतिद्वंद्विता की खबरों को कमतर करने की कोशिश करते हुए कहा कि इस मुद्दे पर ‘‘विद्वेषपूर्ण’’ प्रतिस्पर्धा तथा टकराव नहीं होना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि भारत महामारी को शिकस्त देने के लिए विभिन्न देशों को अपने यहां निर्मित टीकों की आपूर्ति कर एक बड़ा प्रतिस्पर्धी बनकर उभरा है।

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियांग ने मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि चीन अधिक लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए टीका उत्पादन में अधिक देशों के शामिल होने का स्वागत करता है।

टीका कूटनीति को लेकर भारत और चीन के बीच प्रतिद्वंद्विता संबंधी चीनी मीडिया की खबर के बारे में एक सवाल के जवाब में उन्होंने यह बात कही।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक देश को टीका विकल्प स्वतंत्र रूप से चुनना चाहिए।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘मुद्दे पर विद्वेषपूर्ण प्रतिस्पर्धा तथा टकराव नहीं होना चाहिए।’’
उल्लेखनीय है कि चीन का अच्छा खासा निवेश रखने वाले नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका और मालदीव जैसे देशों द्वारा भारतीय टीकों का विकल्प चुने जाने से बीजिंग हतप्रभ है।

भारत ने शुक्रवार को कहा कि वह सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील और मोरक्को सहित कई देशों को टीकों की आपूर्ति कर रहा है।

नयी दिल्ली अब तक भूटान, मालदीव, नेपाल, बांग्लादेश, म्यामां, मॉरीशस और सेशल्स को कोविड रोधी टीकों की खेप पहुंचा चुकी है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News