बाइडन और हैरिस शपथ से पहले गिरजाघर में प्रार्थना सभा में शामिल हुए

Wednesday, Jan 20, 2021 - 09:49 PM (IST)

वाशिंगटन, 20 जनवरी (भाषा) अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन और निर्वाचित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस शपथ लेने के लिए कैपिटल हिल जाने से पहले अपने परिवार के सदस्यों के साथ यहां एक स्थानीय ऐतिहासिक गिरजाघर में एक प्रार्थना सभा में शामिल हुए।

बाइडन और हैरिस ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ ‘द कैथेड्रल ऑफ सेंट मैथ्यू द एपोस्टल’ में आयोजित सामूहिक प्रार्थना सभा में भाग लिया। उनके साथ कई नेता भी इसमें शामिल हुए।

बाइडन की हस्तांतरण टीम के अनुसार निर्वाचित राष्ट्रपति ने एक नेवी सूट और नेवी ओवरकोट पहना हुआ था। दोनों को अमेरिकी डिजाइनर राल्फ लॉरेन ने डिजाइन किया है।
टीम के अनुसार नवनिर्वाचित राष्ट्रपति की पत्नी डा जिल बाइडन ने नीले रंग का कोट और ड्रेस पहनी हुई थी जिसे अमेरिकी डिजाइनर एलेक्जेंड्रा ओ नील ऑफ मार्कियन ने बनाया है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising

Related News

तिमोर में पोप फ्रांसिस की प्रार्थना सभा में जुटे 6 लाख लोग (Video)

US Presidential Election: अमेरिकी हिंदू संगठन ने कमला हैरिस को बताया खतरनाक, ट्रंप का खुला समर्थन किया

US Presidential Election: कमला हैरिस के चुनाव अभियान में बॉलीवुड का तड़का, भारतीयों को रिझाने के लिए मजेदार ''नाचो नाचो'' जारी (VIDEO)

Elon Musk ने ट्रंप पर दोबारा हमले पर कहा- ''कमाल है, कोई कमला हैरिस और बाइडेन को मारने की कोशिश नहीं कर रहा ''

कमला हैरिस को समर्थन मामले में दिलचस्प मोड़,  विश्व प्रसिद्ध गायिका से बोले एलन मस्क-"टेलर तुम जीत गईं...मैं तुम्हें बच्चा दूंगा"

पूर्वी लद्दाख समेत इन चार जगहों से पीछे हटी चीनी सेना, ''गलवान घाटी'' भी है शामिल; ड्रेगन का कबूलनामा

इराक-ईरान में पकड़े गए 90% भिखारी पाकिस्तानी; तीर्थयात्री बनकर करते हैं घुसपैठ, Pakistani लड़कियां भी शामिल