पाकिस्तानी पर्वत पर रूसी-अमेरिकी पर्वतारोही मृत पाया गया

punjabkesari.in Tuesday, Jan 19, 2021 - 03:33 PM (IST)

इस्लामाबाद, 19 जनवरी (एपी) पाकिस्तान के उत्तरी क्षेत्र में भयंकर सर्दी के बीच शिखर पर चढ़ने की कोशिश के दौरान पिछले सप्ताह लापता हुआ रूसी मूल का अमेरिकी पर्वतारोही मृत मिला है। क्षेत्र की पर्यटन पुलिस और अल्पाइन क्लब ऑफ पाकिस्तान ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

गिलगिट शहर में पर्यटन पुलिस ने ट्विटर पर यह घोषणा की और कहा कि पास्टोर चोटी पर चढ़ने की कोशिश करने के दौरान शुक्रवार को एलेक्स गोल्डफार्ब लापता हो गये थे। पास्टोर चोटी हिमालय रेंज के पाकिस्तानी हिस्से में सबसे अहम चोटी है और माउंट एवरेस्ट के बाद यह दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची चोटी है। यह के-2 से अधिक दूर भी नहीं है।

अल्पाइन अधिकारी कर्रार हैदरी के अनुसार जब गोल्डफार्ब से संपर्क टूट गया तब एक हेलीकॉप्टर एवं तलाशी दल भेजा गया। सोमवार को दिन भर के अभियान के बाद पाकिस्तानी सेना को गोल्डफार्ब का शव मिला।
प्रसिद्ध पाकिस्तानी पर्वतारोही मुहम्मद अली सादपारा ने भी ट्वीट करके यह दुखद खबर दी। सादपारा बचाव दल का हिस्सा थे। हैदरी के मुताबिक गोल्डफार्ब का शव पाकिस्तानी एवं विदेशी पर्वतरोहियों की मदद से वापस लाने की कोशिश की जा रही है।

एपी राजकुमार नीरज नीरज 1901 1530 इस्लामाबाद

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News