डेनियल पर्ल के परिवार के वकील को कड़ी कानूनी लड़ाई का सामना करना पड़ रहा है

punjabkesari.in Friday, Jan 15, 2021 - 05:36 PM (IST)

इस्लामाबाद, 15 जनवरी (एपी) अमेरिका के दिवंगत पत्रकार डेनियल पर्ल के परिवार के पाकिस्तानी वकील को 2002 में हुई हत्या के मामले में दोषी ब्रिटिश मूल के एक व्यक्ति को बरी किये जाने के फैसले के खिलाफ दायर अपील को लेकर एक कड़ी कानूनी लड़ाई का सामना करना पड़ रहा है।

पर्ल के परिवार के वकील फैसल सिद्दीकी ने ‘द एसोसिएटेड प्रेस’ को शुक्रवार को दिए साक्षात्कार में कहा कि सुनवाई की शुरूआत में अभियोजन पक्ष ने चारों प्रतिवादियों को एक ही तरह से देखा।
अहमद उमर सईद शेख समेत चार लोगों के खिलाफ इस मामले सुनवाई चली और इन चारों को अप्रैल में इस आधार पर बरी कर दिया गया कि अभियोजन पक्ष के साक्ष्य अपर्याप्त हैं। अब मामला उच्चतम न्यायालय में है।

सिद्दीकी ने कहा कि इस मामले में बरी किये जाने के फैसले को पलटने के मामले पर उच्चतम न्यायालय में मंगलवार से फिर से सुनवाई शुरू होगी और बहुत मुमकिन है कि अदालत जनवरी के अंत तक किसी फैसले पर पहुंचे। पर्ल के परिवार और पाकिस्तान सरकार दोनों ने बरी किये जाने के फैसले के खिलाफ अलग-अलग अपील की है।

पर्ल की हत्या में तीन अन्य लोगों फहाद नसीम, अदिल शेख और सलमान साकिब को सभी आरोपों से बरी कर दिया गया था।

पर्ल की हत्या में उनकी भूमिकाओं के लिए शेख को मौत की सजा जबकि तीन अन्य को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी।

एपी
देवेंद्र माधव माधव 1501 1732 इस्लामाबाद

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News