‘कोविड-19, आर्थिक विकास, नस्ली भेदभाव, जलवायु परिवर्तन की चुनौती से निपटना है बाइडेन की प्राथमिकता’

punjabkesari.in Monday, Nov 09, 2020 - 10:22 AM (IST)

वाशिंगटन, नौ नवंबर (भाषा) अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन के सत्ता हस्तांतरण दल ने रविवार बताया कि व्हाइट हाउस में आने के बाद कोविड-19 महामारी से निपटना, अर्थव्यवस्था को फिर पटरी पर लाना, नस्ली समानता सुनिश्चित करना और जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटना नए प्रशासन की चार मुख्य प्राथमिकताएं होंगी। अमेरिका के अगले प्रशासन की प्राथमिकताओं की जानकारी देते हुए बाइडेन-हैरिस सत्ता हस्तांतरण दल ने कहा, ‘‘अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति बाइडेन और निर्वाचित उप राष्ट्रपति (कमला) हैरिस (सत्ता संभालने के) पहले दिन से ही महामारी, अर्थव्यवस्था के संकट, नस्ली बराबरी को सुनिश्चित करना और जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों पर काम करना शुरू करेंगे।’’ टीम ने कहा कि बाइडेन और हैरिस शपथ ग्रहण करते ही महामारी से निपटने और देश को पटरी पर लाने के प्रयासों का नेतृत्व करेंगे। बाइडेन और हैरिस अगले साल 20 जनवरी को शपथ ग्रहण करेंगे।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News