पाकिस्तान ने दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के बीच नया यात्रा परामर्श जारी किया

punjabkesari.in Saturday, Oct 31, 2020 - 04:56 PM (IST)

इस्लामाबाद, 31 अक्टूबर (भाषा) पाकिस्तानी प्राधिकारियों ने वैश्विक स्तर पर कोविड-19 के मामलों में आई तेजी के बीच नया यात्रा परामर्श जारी उन देशों की संख्या 30 से कम करके 22 कर दी है, जहां से आने वाले यात्री कोरोना वायरस की जांच के बिना देश में प्रवेश कर सकते हैं।

नागर विमानन प्राधिकरण (सीएए) ने शुक्रवार को जारी ताजा यात्रा परामर्श में अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को दो श्रेणियों में बांटा है।

श्रेणी ‘ए’ के यात्रियों को कोविड-19 से संक्रमित नहीं होने संबंधी किसी रिपोर्ट की आवश्यकता नहीं होगी, जबकि श्रेणी ‘बी’ में शामिल देशों के यात्रियों को पाकिस्तान में विमान से उतरने से 96 घंटे पहले कोरोना वायरस की जांच करानी होगी।

दुनिया भर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के बीच पाकिस्तान ने यह कदम उठाया है।

सिंगापुर, तुर्की, चीन, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका को श्रेणी ‘ए’ में रखा गया है। यह अधिसूचना छह नवंबर से 31 दिसंबर तक वैध होगी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News