बाइडेन ने चंदा करके सितंबर में जुटाए 38 करोड़ 30 लाख डॉलर

punjabkesari.in Thursday, Oct 15, 2020 - 09:53 AM (IST)

वाशिंगटन, 15 अक्टूबर (एपी) डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए सितंबर माह में 38 करोड़ 30 लाख डॉलर चंदे के तौर पर जुटाए हैं।

इस बात की जानकारी बुधवार रात को दी गई। तीन नवंबर को होने वाले चुनाव से पहले बाइडेन के बैंक खाते में 43 करोड़ 20 लाख डॉलर की राशि एकत्रित हो गई है।
बाइडेन ने ट्वीट करके सितंबर में जुटाई गई राशि के बारे में जानकारी दी और अपने समर्थकों का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा, ‘‘और काम किया जाना अभी बाकी है, लेकिन मैं अच्छी खबर साझा करना चाहता था।’’
वहीं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रचार अभियान ने सितंबर में जुटाई गई राशि के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है।

एपी शोभना मानसी मानसी 1510 0949 वाशिंगटन

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News