पाकिस्तान: बलूचिस्तान प्रांत के मुख्यमंत्री कोरोना वायरस से संक्रमण

punjabkesari.in Wednesday, Oct 14, 2020 - 12:33 PM (IST)

इस्लामाबाद, 14 अक्टूबर (भाषा) पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के मुख्यमंत्री की जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही पिछले चौबीस घंटे में संक्रमण के 615 नए मामले सामने आए जिसके बाद देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,20,463 हो गई है। मुख्यमंत्री जाम कमाल खान ने सोशल मीडिया पर बताया कि उन्हें संक्रमण हुआ है और वह घर पर पृथक-वास में हैं। खान ने मंगलवार को ट्वीट किया, “मेरी जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।” अधिकारियों ने कहा कि खान का घर पर ही इलाज चल रहा है। इस बीच, पिछले चौबीस घंटे में कोविड-19 से 14 और मरीजों की मौत हो गई। अब तक देश में इस महामारी से 6,601 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं। अभी 518 मरीज नाजुक हालत में हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक 3,05,080 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक सिंध में संक्रमण के 140,756 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा पंजाब में 101,014, खैबर पख्तूनख्वा में 38,427, इस्लामाबाद में 17,526, बलूचिस्तान में 15,577, गिलगित बल्तिस्तान में 3,965 और पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले कश्मीर में 3,198 मामले सामने आए हैं।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News