चीन के शांघाई, तटीय इलाकों में प्रचंड तूफान के कारण आंधी, भारी बारिश

punjabkesari.in Tuesday, Aug 04, 2020 - 11:20 AM (IST)

बीजिंग, चार अगस्त (एपी) चीन के आर्थिक केंद्र शांघाई समेत पूर्वी तटीय इलाकों में मंगलवार की सुबह प्रचंड तूफान के कारण तेज आंधी और भारी बारिश हुई।

चीन के राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा कि तूफान ‘हगीपुट’ ने तड़के साढ़े तीन बजे झेजियांग प्रांत में दस्तक दी जहां उसके केंद्र में प्रति घंटे 136.8 किलोमीटर की गति से हवाएं चल रहीं थी।

यह करीब 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर की तरफ बढ़ रहा है और इसके धीरे-धीरे उत्तरपूर्वी दिशा में मुड़ने की संभावना है जो बुधवार सुबह फिर से समुद्र की तरफ मुड़ेगा और कोरिया प्रायद्वीप की दिशा में बढ़ेगा।

चीन ने झेजियांग और फुजियान प्रांत के संवेदनशील तटीय इलाकों से लोगों को खाली कराकर दक्षिण में भेजने का आदेश दिया है, मछली पकड़ने वाली नौकाओं को वापस बुलाया है और समुद्र के आर-पार ले जाने वाली सेवाओं तथा कुछ ट्रेनों के परिचालन पर रोक लगा दी है।

तूफान से किसी तरह के नुकसान या किसी के घायल होने की तत्काल कोई जानकारी नहीं है। सरकारी चैनल सीसीटीवी ने झेजियांग के युहुआन शहर में पेड़ों के उखड़ने की तस्वीरें दिखाई लेकिन गंभीर नुकसान के कोई संकेत नहीं मिले हैं।

एपी नेहा रंजन रंजन 0408 1118 बीजिंग

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News