चीन ने ह्यूस्टन स्थित अपने वाणिज्य दूतावास में अमेरिकी अधिकारियों के बलपूर्वक प्रवेश का विरोध किया

punjabkesari.in Saturday, Jul 25, 2020 - 08:58 PM (IST)

बीजिंग, 25 जुलाई (भाषा) चीन ने ह्यूस्टन में अपने बंद वाणिज्य दूतावास में अमेरिकी अधिकारियों के बलपूर्वक प्रवेश को लेकर बृहस्पतिवार को राजनयिक विरोध दर्ज कराते हुए अमेरिका की इस कार्रवाई पर ‘‘आवश्यक प्रतिक्रिया'''' देने की बात कही।

अमेरिकी के संघीय एजेंट और कानून प्रवर्तन अधिकारी शुक्रवार को ह्यूस्टन में स्थित चीनी वाणिज्य के बंद होने के बाद उसमें घुस गए थे।

चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि उसने वाणिज्य दूतावास में अमेरिकी कानून प्रवर्तन अधिकारियों के बलपूर्वक प्रवेश के खिलाफ कड़ा विरोध और असंतोष प्रकट किया है। साथ ही राजनियक विरोध भी दर्ज कराया है।

मंत्रालय ने कहा, ''''चीन इस संबंध में उचित तथा आवश्यक प्रतिक्रिया देगा।''''

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News